मधुपुर: दो पंप कर्मियों की हत्या कर 10.50 लाख की लूट मामले में फरार आरोपित मो रऊफ के जामताड़ा स्थित घर में मधुपुर पुलिस ने कुर्की जब्ती की. पुलिस जामताड़ा जिला के नारायणपुर थाना क्षेत्र के शहरपुर निवासी मो अब्दुल रउफ के घर से सभी सामान जब्त कर नारायणपुर थाना ले आयी. कुर्की जब्ती में नारायणपुर पुलिस ने भी सहयोग किया.
मामले में अब भी नामजद आरोपी मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के एंकर दास व पटना के शूटर गुरुजी फरार हैं. इनके पकड़े जाने के बाद इस घटना में कई अन्य लोगों की भी संलिप्ता सामने आ सकती है. इसी कांड में पुलिस को अप्राथमिकी अभियुक्त मारगोमुंडा के किशनपुर निवासी मो उस्मान मियां की भी तलाश है.