और तो और ड्यूटी में किसी तरह की पुलिसकर्मियों को बाधा न हो, इसके लिए ड्यूटी स्थल के आसपास ही उनलोगों का ठहराव सुनिश्चित कराने की योजना है. इसी के मद्देनजर एसपी ए विजयालक्ष्मी रविवार को अपनी पूरी टीम के साथ झारखंड प्रवेश द्वार दुम्मा से रुट लाइनिंग का जायजा लेते-लेते नंदन पहाड़ होकर सिंघवा के आगे जसीडीह थाना क्षेत्र तक बढ़ी. इस दौरान यह जानकारी ली गयी कि ड्यूटी स्थल के आसपास पुलिसकर्मियों को कहां-कहां ठहराव कराया जा सकता है.
इसके लिए रुट लाइनिंग में कहां-कहां पंडाल बन सकता है या कहां वाहनों की पार्किंग हो सकती है, इसकी भी जानकारी ली गयी. इस दौरान एसपी के साथ एसडीपीओ दीपक पांडेय सहित डीएसपी मुख्यालय राजकिशोर, सीसीआर डीएसपी रविकांत भूषण, नगर इंस्पेक्टर अरविंद उपाध्याय, सदर इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिन्हा, जसीडीह इंस्पेक्टर विनोद कुमार, नगर थाना प्रभारी एसके महतो, मोहनपुर थाना प्रभारी पीसी सिन्हा, जसीडीह थाना प्रभारी एनके सिंह व कुंडा थाना प्रभारी एके टोपनो भी मौजूद थे.