संताल में सड़क जाम, प्रदर्शन
देवघर : स्थानीय नीति के विरोध में झारखंड बंद का संताल परगना में मिला जुलाअसर रहा. हालांकि कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं हुई. सभी जिले में झामुमो कार्यकर्ता समेेत बंद समर्थक सड़क पर उतरे और जगह-जगह जाम व प्रदर्शन किया़ नारेबाजी भी की. बंद से निबटने के लिए हर जिले में पुलिस मुस्तैद थी.
इस कारण कहीं भी जबरन बंद नहीं कराने दिया गया. सड़क पर प्रदर्शन करने उतरे कार्यकर्ताओं व नेताओं को तुरंत गिरफ्तार कर कैंप जेल में दिन भर रखा गया. पूरे संताल परगना की बात करें, तो संताल के पांच जिले में 2214 बंद समर्थकों को गिरफ्तार किया गया.
सभी गिरफ्तार समर्थकों को शाम को बांड पर रिहा कर दिया गया. गोड्डा बंद से मुक्त था. इसके अलावा पुलिस की पुख्ता तैयारी की वजह से संताल के सभी पांच जिले में बंद शांतिपूर्ण रहा. बंद समर्थकों ने मधुपुर जंक्शन में राजधानी एक्सप्रेस को तकरीबन 10 मिनट तक रोके रखा़ इस दौरान रेल पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं जसीडीह जंक्शन, जामताड़ा स्टेशन सहित अन्य स्टेशनों तक बंद समर्थकों को घुसने तक नहीं दिया गया.