देवघर : चुनाव प्रचार के लिए गोड्डा जाने के क्रम में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का चार्टर प्लेन देवघर स्थित कुंडा हवाई अड्डे पर उतरा. देवघर में पत्रकारों से राजद सुप्रीमो ने कहा कि झारखंड में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब है. दिनदहाड़े पत्रकार की हत्या हो रही है.
उन्होंने कहा कि वे कल पांकी गये थे. इसी दौरान चतरा में पत्रकार के परिजनों से मिले. जिस तरह से लोकतंत्र की हत्या हो रही है, इससे लगता है कि इस राज्य में कोई सुरक्षित नहीं है. वहीं सीवान में भी पत्रकार की हत्या पर गहरा दु:ख व्यक्त किया. श्री यादव ने सीवान और चतरा में हुए पत्रकार की हत्या की कड़े शब्दों में निंदा की.