पुलिस को कांड संख्या 222 /15 के मामले में जाखा की तलाश थी. शुक्रवार को पुलिस इंस्पेक्टर राजेश सिन्हा के नेतृत्व में सोनारायठाढ़ी थाना प्रभारी, सारवां थाना प्रभारी, मोटरसाइकिल दस्ता के जवानों ने उसकी घेराबंदी की. पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि सादी वरदी में पुलिस जवानों ने उसे घेरा. लेकिन भनक लगते ही वह एक बिना नंबर प्लेट वाली बजाज डिस्कवर बाइक से भागने लगा. भागने के क्रम में पुलिस के मोटरसाइकिल दस्ता द्वारा उसे घेरा गया तो नदी किनारे जाखा गिर पड़ा व गांव के एक मकान में छिप गया. तलाश करने के बाद जवानों ने उसे एक घर के कोठे से पकड़ा.
Advertisement
घर के कोठे में छिपा जेके उर्फ जाखा हाजरा धराया
सारवां: हत्या, बैंक वैन लूट, गैंगरेप व डकैती समेत अन्य आपराधिक वारदातों में शामिल वांछित जाखा हाजरा ऊर्फ जेके को पुलिस ने नाटकीय ढंग से एक मकान के कोठे से धर-दबोचा. जाखा साल 2009 में एक गैंगरेप कांड में पांच साल जेल में रहा. जमानत पर छुटने के बाद फिर वह आपराधिक वारदातों को अंजाम […]
सारवां: हत्या, बैंक वैन लूट, गैंगरेप व डकैती समेत अन्य आपराधिक वारदातों में शामिल वांछित जाखा हाजरा ऊर्फ जेके को पुलिस ने नाटकीय ढंग से एक मकान के कोठे से धर-दबोचा. जाखा साल 2009 में एक गैंगरेप कांड में पांच साल जेल में रहा. जमानत पर छुटने के बाद फिर वह आपराधिक वारदातों को अंजाम देने में लग गया.
कहते हैं थाना प्रभारी
थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि जाखा उर्फ जेके हाजरा हत्या, गैंग रेप, कैश वाहन लूटकांड, डकैती, दोंदिया गोलीकांड, पुलिस पर हमला समेत रांची के अलावा देवघर, कुंडा व सारवां थाना क्षेत्र के अलावा बसमता के किशुन यादव हत्याकांड में संलिप्त है. उस पर धारा 395,397 आदि के तहत मामला दर्ज है. इसके अलावा भी वह अन्य कांडों में संलिप्त है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement