Advertisement
परिवहन अभिकर्ता पर दर्ज होगी प्राथमिकी
देवघर : खाद्यान्न वितरण जांच के क्रम में एसडीअो सुधीर कुमार गुप्ता को मोहनपुर प्रखंड के परिवहन अभिकर्ता द्वारा खाद्यान्न वितरण के दौरान बड़ी मात्रा में गड़बड़ी किये जाने के प्रमाण मिले हैं. इस आधार पर एसडीअो ने मोहनपुर के प्रभारी एमअो नीलमणी मिश्रा को परिवहन व हथालन अभिकर्ता दीपक कुमार झा के खिलाफ आवश्यक […]
देवघर : खाद्यान्न वितरण जांच के क्रम में एसडीअो सुधीर कुमार गुप्ता को मोहनपुर प्रखंड के परिवहन अभिकर्ता द्वारा खाद्यान्न वितरण के दौरान बड़ी मात्रा में गड़बड़ी किये जाने के प्रमाण मिले हैं. इस आधार पर एसडीअो ने मोहनपुर के प्रभारी एमअो नीलमणी मिश्रा को परिवहन व हथालन अभिकर्ता दीपक कुमार झा के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा-सात(सेवन इसी), 120 बी, 420 समेत अन्य सुसंगत धाराअों के प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया है.
उल्लेखनीय है कि इस मामले में तीन दिन पहले खाद्य आपूर्ति व सार्वजनिक वितरण मामले के मंत्री सरयू राय ने 24 घंटे के अंदर जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. साथ ही उसकी रिपोर्ट मुख्यालय को देने का निर्देश दिया था. इसके अलावा उन्होंने सतर्कता समिति के सदस्यों को भी अपने स्तर से जांच कर रिपोर्ट भेजने की बात कही थी.
क्या है मामला : जिले में 15 व 25 तारीख को चावल (खाद्यान्न) वितरण की तिथि निर्धारित है. गत 25 अप्रैल को नगरनिगम क्षेत्र को छोड़कर अनुमंडल क्षेत्र के पांच प्रखंडों में पंचायत पर्यवेक्षक, रोजगार सेवक, सहायक व कनीय अभियंता की टीम बनाकर दो प्रपत्रों में जांच करायी गयी. टीम ने प्रत्येक पंचायतों के दो-तीन पीडीएस पर प्रपत्रों में दर्ज प्रश्नों के आधार पर जांच शुरू की. प्रपत्र वन में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत पीडीएस डीलर की डिटेल के साथ अक्तूबर से मार्च माह में वितरण की डिटेल व प्रपत्र दो में 30-40 लाभूकों से बयान लिये गये थे. उस आधार पर मोहनपुर प्रखंड के कई पंचायतों से जो रिपोर्ट मिली उसमें चौंकाने वाले मामले के साथ गड़बड़ी की आशंका दिखी. जांच शुरू की गई, इसकी जानकारी विभागीय मंत्री व वरीय पदाधिकारी को भी दी गई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement