देवघर: ग्रामीण क्षेत्रों में चल रही वर्षों पुरानी इंदिरा आवास योजना का नाम अब बदलकर प्रधानमंत्री आवास योजना कर दिया गया है. इंदिरा आवास अब प्रधानमंत्री आवास कहलायेगा. राज्य सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के उप सचिव नीलम दत्ता ने छह मई को पत्रांक 2395 में पत्र जारी कर डीसी व डीडीसी को इंदिरा आवास […]
देवघर: ग्रामीण क्षेत्रों में चल रही वर्षों पुरानी इंदिरा आवास योजना का नाम अब बदलकर प्रधानमंत्री आवास योजना कर दिया गया है. इंदिरा आवास अब प्रधानमंत्री आवास कहलायेगा. राज्य सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के उप सचिव नीलम दत्ता ने छह मई को पत्रांक 2395 में पत्र जारी कर डीसी व डीडीसी को इंदिरा आवास की शेष पड़ी हुई राशि को राज्य के नोडल बैंक खाते में ट्रांसफर करने का निर्देश दिया है.
यह राशि जिलास्तर पर नोडल पदाधिकारी के खाते में ट्रांसफर होगी व नोडल पदाधिकारी के खाते से लाभुकोें के खाते में आरटीजीएस के जरिये भुगतान होगा.
राशि ट्रांसफर के लिए उप सचिव ने नोडल पदाधिकारी का नाम व हस्ताक्षर का नमूना 18 मई तक मांगा है. मालूम हो कि देवघर जिले में इंदिरा अावास की कई योजनाएं लंबित है. इसे लेेकर कई बार प्रखंडों में बीडीओ को नोटिस दी जा चुकी है.