इसमें कॉमर्स, साइंस व आर्टस संकाय के विभिन्न विषयों में छात्र-छात्राओं का दाखिला लिया जायेगा. दो वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए शुल्क निर्धारित है. विश्वविद्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन 10 जून को संभावित है. प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए फॉर्म की संभावित बिक्री 15 मई से 30 मई तक हो सकती है.
17 जून को प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी किया जायेगा. एक जुलाई से शैक्षणिक कोर्स आरंभ होगा. प्रवेश परीक्षा एवं दाखिले की प्रक्रिया निर्धारित मापदंड के तहत आयोजित करने के लिए चिह्नित कॉलेजों के प्राचार्यों की बैठक 13 मई को विश्वविद्यालय में आहूत की गयी है.