27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच कॉलेजों की 500 सीटों पर होगा बीएड कोर्स में दाखिला

देवघर : सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका के पांच अंगीभूत कॉलेज एएस कॉलेज देवघर, एसपी कॉलेज दुमका, साहिबगंज कॉलेज साहिबगंज, पाकुड़ कॉलेज पाकुड़ व गोड्डा कॉलेज गोड्डा में शैक्षणिक सत्र 16-18 के कोर्स में दाखिला आरंभ होगा. प्रत्येक कॉलेजों में 100-100 सीटों पर दाखिला लिया जायेगा. इसमें कॉमर्स, साइंस व आर्टस संकाय के विभिन्न विषयों […]

देवघर : सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका के पांच अंगीभूत कॉलेज एएस कॉलेज देवघर, एसपी कॉलेज दुमका, साहिबगंज कॉलेज साहिबगंज, पाकुड़ कॉलेज पाकुड़ व गोड्डा कॉलेज गोड्डा में शैक्षणिक सत्र 16-18 के कोर्स में दाखिला आरंभ होगा. प्रत्येक कॉलेजों में 100-100 सीटों पर दाखिला लिया जायेगा.

इसमें कॉमर्स, साइंस व आर्टस संकाय के विभिन्न विषयों में छात्र-छात्राओं का दाखिला लिया जायेगा. दो वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए शुल्क निर्धारित है. विश्वविद्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन 10 जून को संभावित है. प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए फॉर्म की संभावित बिक्री 15 मई से 30 मई तक हो सकती है.

17 जून को प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी किया जायेगा. एक जुलाई से शैक्षणिक कोर्स आरंभ होगा. प्रवेश परीक्षा एवं दाखिले की प्रक्रिया निर्धारित मापदंड के तहत आयोजित करने के लिए चिह्नित कॉलेजों के प्राचार्यों की बैठक 13 मई को विश्वविद्यालय में आहूत की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें