इसी दौरान बरौनी स्टेशन के समीप उनकी पत्नी का लेडीज पर्स चोरी हो गया. पर्स में 10 हजार नगद, मोबाइल व एटीएम कार्ड थे. वहीं, दूसरे मामले में यात्री का बैग गायब होने की प्राथमिकी दर्ज कर उसे पटना जीआरपी को भेजा गया है. जानकारी के अनुसार, आजमगढ़ यूपी निवासी ओमप्रकाश पांडे बीती रात वाराणसी स्टेशन से हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस में सवार होकर जसीडीह आ रहा था. पटना स्टेशन पर ट्रेन रूकने के बाद वह शौचालय चला गया था. लौटने के बाद उसने बैग गायब पाया.
बैग में आधार कार्ड, एटीएम, पहचान पत्र समेत अन्य कागजात थे. तीसरी घटना दुमका निवासी किरन देवी के निवासी के साथ हुई है. किरन लखनऊ स्टेशन में हिमगीरी एक्सप्रेस पर सवार होकर जसीडीह आ रही थी. इसी दौरान उनकी पर्स मुगलसराय के समीप चोरी हो गया है. जिसमें मोबाइल, टिकट व दो सौ रुपये नगद था. घटना पर जीआरपी जसीडीह को लिखित शिकायत दी है.