– कुंडा थाने में शांति समिति की बैठक में धार्मिक स्थल पर छेड़छाड़ का विवाद सलटा
– कुंडा थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक
देवघर : भीखना पंचायत अंतर्गत तीतमो-बलियाचौकी के समीप सुरंगी पहाड़ी स्थित पूजा स्थल पर असामाजिक तत्वों द्वारा किये गये छेड़छाड़ विवाद को सुलझाने के लिये कुंडा थाने में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में मौजूद दोनों पक्ष के ग्रामीणों से सारी वैमनस्यता को भूल कर आपस में भाईचारे के तौर पर रहने का आग्रह किया गया.
मौके पर एसडीओ जय ज्योति सामंता ने दोनों पक्षों से कहा कि आपसी सौहार्द बनाये रखें. किसी की परंपरा व धार्मिक भावना को ठेस नहीं पहुंचाएं. मुखिया दिनेश मंडल ने कहा कि घटना को भुला कर आपसी सदभाव कायम करें. समाज के तरफ से शरारती तत्वों को चिह्न्ति कर सजा दिलायी जाय. वहीं ऐसी घटना की पुनरावृत्ति भविष्य में न हो इसका ख्याल रखा जाय. रामसेवक गुंजन ने कहा कि समाज को बनाने में वर्षो बीत जाता है. छोटी भावना आस्था को खंडित करता है.
ऐसे में दोनों पक्ष आपस में मंथन कर पुरानी बातों को भूलें. नगर इंस्पेक्टर अजय सिंह ने कहा कि अगर दोनों पक्षों को शिकायत थी तो पुलिस-प्रशासन के पास पहुंचते. पुरानी बात को भूल कर लोग भाई-भाई की तरह रहें, यही सबों से गुजारिश है. अंत में दोनों पक्ष सहमत हुए और एक पक्ष की तरफ से अमीन व दूसरे पक्ष से पुजारी ने गले मिल कर आपसी तनाव को खत्म किया.
वहीं लोगों के बीच भाईचारा का संदेश दिया. अंत में एक पक्ष ने मंदिर तक जाने के लिये रास्ते में आने वाली बाधा के समाधान की भी मांग की. इस पर जिप सदस्य श्री ठाकुर समेत मुखिया श्री मंडल ने आपस में बैठ कर समाधान निकालने की बात कही.
मौके पर एसडीपीओ अनिमेष नैथानी, सदर इंस्पेक्टर एमआर भार्गव, जिप सदस्य दिलीप ठाकुर, विजय कोल, सुरेश साह, श्यामाकांत झा, कमरुद्दीन, सुलतान, सागर, नुनराम, थाना प्रभारी रामाशीष बैठा, रामनंदन सिंह, एएसआइ शिवमुनी पासवान, सूर्यजीत सिंह के अलावा काफी संख्या में दोनों पक्षों के ग्रामीण समेत अन्य गणमान्य मौजूद थे.