जसीडीह : देवघर प्रखंड के खोरीपानन पंचायत अंतर्गत दरवैया गांव में रविवार को प्रांतीय यादव महासभा की बैठक महादेव यादव की अध्यक्षता में हुई. इसमें समाज की स्थिति, अशिक्षा आदि पर चर्चा की गयी. जिलाध्यक्ष कृष्ण सिंह यादव ने कहा कि सबों ने समाज में अशिक्षित वर्ग को शिक्षित करने का संकल्प लिया.
साथ ही महासभा द्वारा जिले में प्रखंड व पंचायत स्तर पर संगठन को मजबूत करने का निर्णय लिया गया. इससे समाज की कठिनाई व आपसी विवाद का निष्पादन करेंगे. गांव-गांव में बैठक कर लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया जायेगा. निर्णय लिया गया कि समाज की हर बुराई से लड़ कर उसे दूर किया जायेगा.
बैठक में विनोद यादव, कार्तिक यादव, महेंद्र यादव, लालू यादव, नागेश्वर यादव, राजेंद्र यादव उर्फ पिंटू यादव, कांग्रेस यादव, गुलाब यादव, हरे राम यादव, जितेंद्र यादव, दिनेश्वर यादव, अरविंद यादव, नकेश्वर यादव, प्रकाश यादव, शिवशंकर यादव, ननकु यादव, बालकृष्ण यादव, प्रेम यादव, विजय यादव, मनोज यादव, अमीन यादव, वीरप्पु यादव आदि थे.