स्वास्थ्य विभाग में किसी भी योजना का लक्ष्य नहीं हुआ पूरा
देवघर : देवघर का स्वास्थ्य महकमा स्वास्थ्य संबंधी सरकार योजनाओं के संचालन में काफी फिसड्डी साबित हो रहा है. कुछ अहम योजनाओं का हाल भी बुरा है. जैसे नसबंदी, महिला बंध्याकरण, मोतियाबिंद ऑपरेशन आदि.
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े बताते हैं कि जिले में 29381 स्कूली छात्रों की नेत्र जांच हुई. जिसमें काफी चौंकाने वाला रिजल्ट आया है. 917 बच्चों में दृष्टि-दोष पाया गया है. इसी तरह जिले में टीबी(यक्ष्मा) के 695 और कुष्ठ के 204 नये रोगी मिले हैं. टीबी और कुष्ठ रोगियों का इलाज शुरू कर दिया गया है.