बासुकिनाथ : केंद्रीय जल संसाधन व नदी विकास संरक्षण मंत्री उमा भारती मंगलवार को बासुकिनाथ में बाबा फौजदारीनाथ की विधिवत पूजा-अर्चना की. पुरोहितों ने उन्हें षोड्षोपचार विधि से पूजा व आरती करायी. क्रम में उन्होंने मंदिर के पूर्वी गेट पर स्थित मकचन काली मंदिर का अवलोकन किया. पूर्व सांसद अभयकांत प्रसाद ने मंदिर एवं इससे […]
बासुकिनाथ : केंद्रीय जल संसाधन व नदी विकास संरक्षण मंत्री उमा भारती मंगलवार को बासुकिनाथ में बाबा फौजदारीनाथ की विधिवत पूजा-अर्चना की. पुरोहितों ने उन्हें षोड्षोपचार विधि से पूजा व आरती करायी. क्रम में उन्होंने मंदिर के पूर्वी गेट पर स्थित मकचन काली मंदिर का अवलोकन किया.
पूर्व सांसद अभयकांत प्रसाद ने मंदिर एवं इससे जुड़े कई महत्वपूर्ण बातों की जानकारी दी. पूजा के उपरांत मंदिर में प्रेस वार्ता के दौरान केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कहा कि गंगा सिर्फ आस्था ही नहीं बल्कि आजीविका का भी विषय है. गंगा किनारे बसे गांवों के लिए आजीविका योजना की शुरुआत की जायेगी. ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने पर जोर दिया जायेगा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि गंगा की निर्मलता को बनाये रखने के लिए सभी की भागीदारी जरूरी है. गंगा बचेगा तभी देश बचेगा. गंगा रोटी भी दे रही है तथा लोगों को मोक्ष भी दे रही है.
गंगा आस्था नहीं…
इसे बचाने की जरूरत है. सरकार अकेले किसी भी कार्य को नहीं कर सकती है. देश में जल संकट उत्पन्न हो गया है, यह गंभीर समस्या है.
झारखंड सिंचाई मामले में सबसे पिछड़ा राज्य : केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने बताया कि सिंचाई के मामले में झारखंड पूरे देश में सबसे पिछड़ा है. बेहतर योजनाएं बनाने की जरूरत है. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार से विशेष योजनाएं लेकर पूरे देश में झारखंड को अव्वल राज्य बनाया जायेगा.
बिहार में विधायक घर में पीते हैं शराब
केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कहा कि बिहार में जंगल राज है. बिहार में सत्ता व शराब के नशे में राज्य में अपराधियों का मन बढ़ा हुआ है. विधायक घर में शराब पीते हैं, छापेमारी अभियान चलाकर नीतीश सरकार इसकी पुष्टि कर सकते हैं. मौके पर पूर्व सांसद अभयकांत प्रसाद, मंदिर प्रभारी सह बीडीओ संजय कुमार दास, डीएसपी अशोक कुमार सिंह, प्रमोद कुमार सिन्हा, गुप्तेश्वर तिवारी, कुंदन पत्रलेख, सुधाकर झा, शैलेश राव, सुभाष राव, रणजीत पांडेय आदि मौजूद थे.