25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बामनगामा व ढीबा उपकेंद्र बंद, स्वास्थ्य सेवा बदहाल

सारठ बाजार : प्रखंड के बामनगामा व ढीबा स्वास्थ्य उप केंद्र में एएनएम नहीं रहने के कारण पिछले छह माह से बंद पड़ा हुआ है. इससे ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयी है. बावजूद जिला प्रशासन की ओर से कोई पहल नहीं की जा रही है. इस बाबत मुखिया महेश कुमार […]

सारठ बाजार : प्रखंड के बामनगामा व ढीबा स्वास्थ्य उप केंद्र में एएनएम नहीं रहने के कारण पिछले छह माह से बंद पड़ा हुआ है. इससे ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयी है. बावजूद जिला प्रशासन की ओर से कोई पहल नहीं की जा रही है.

इस बाबत मुखिया महेश कुमार सिंह ने बताया कि एएनएम की प्रतिनियुक्ति को लेकर कई बार सीएचसी प्रभारी व सीएस को पत्र लिखा गया. लेकिन आज तक सिर्फ आश्वासन ही मिलता रहा है. प्रमुख शिखा देवी ने कई बार शिकायत की है. मुखिया ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर यदि एएनएम की प्रतिनियुक्ति नहीं की गयी, तो सीएचसी में अनशन किया जायेगा.

क्या कहते हैं चिकित्सा प्रभारी

सीएचसी के चिकित्सा प्रभारी डा सुरेश महतो ने कहा कि सीएचसी में एएनएम का अभाव है. यहां के एक दर्जन से अधिक एएनएम का प्रतिनियोजन मोहनपुर, जसीडीह व सदर अस्पताल में कर दिया है. इससे कार्य पूरा करने में परेशानी हो रही है. दोनों केंद्र को चालू कराने के लिए सीएस को भी एएनएम की व्यवस्था कराने के लिए लिखा गया है.

क्या कहते हैं सीएस

सीएस डा दिवाकर कामत ने कहा कि जल्द ही समस्या का समाधान किया जायेगा. अभी तक इस संबंध में मुझे कोई जानकारी नहीं थी. वहीं सभी एएनएम के प्रतिनियोजन को रद्द करते हुए वापस सारठ भेजा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें