आवेदन अस्वीकृति के बाद छुट्टी पर गये कर्मियों में से सोमवार को एक लिपिक उमाशंकर सिंह एवं एक आदेशपाल परमानंद सिंह काम पर लौट आये हैं. लिपिक मनीष कुमार, लिपिक संतोष कुमार व लिपिक सदानंद ठाकुर अब भी कार्यालय से नदारद हैं. डीएसइ ने बताया कि शिक्षक नियुक्ति की जांच रिपोर्ट के आधार पर प्राथमिकी दर्ज हुई है.
जांच पदाधिकारी की रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद नियमानुसार कार्रवाई के लिए विभाग को लिखा जायेगा. उन्होंने कहा कि कर्मियों के अनुपस्थित रहने के कारण विभाग के कामकाज पर असर पड़ा है.