मारगोमुंडा. किशनपुर में अवैध गन फैक्ट्री उदभेदन मामले में पुलिस ने मारगोमुंडा थाना में मामला दर्ज किया है. थाना प्रभारी जयराम प्रसाद के बयान पर गृहस्वामी उस्मान मियां समेत छह अज्ञात के खिलाफ अवैध हथियार बनाने व तस्करी का मामला दर्ज किया है. गौरतलब है कि पुलिस ने शनिवार को किशनपुर में छापेमारी की थी.
इसमें 21 पिस्टल समेत भारी मात्रा में अन्य सामान बरामद किया गया था. इनमें 4 पूर्ण निर्मित मैगजिन, 60 अर्द्वनिर्मित मैगजिन, 3 ड्रील मशीन, 2/2 लौहे का प्लेट 12 पीस, स्प्रिंग मोटा व पतला 40 पीस, सरेसा कागज 40 पीस, कैरल 6 पीस, रेती 11 पीस, ग्रुविंग 30 पीस, लोहे का बेस 13 पीस, चूड़ी काटने की छोटी मशीन 2 पीस, लोहे का पाइप 1 पीस, रिपीट छोटा 100 पीस व बड़ा 60 पीस आदि शामिल है.