ध्रुव से गहन पूछताछ में सीबीआइ को अहम सुराग ! घोटाले की तह तक पहुंचने की स्थिति में है टीम
देवघर : देवघर भूमि घोटाला से जुड़े अभिलेखागार चोरी कांड व दस्तावेज जलाने के मामले में नया मोड़ आ सकता है. सूत्रों के अनुसार गुरूवार को सीबीआइ की टीम द्वारा मंडल कारा में बंद ध्रुव परिहस्त से पांच घंटे तक हुई गहन पूछताछ में कई अहम सुराग मिले हैं. सीबीआइ अब उस बिंदु पर अपना अनुसंधान लेकर जा रही है.
सूत्रों के अनुसार अभिलेखागार में लंबे वर्षो से जमीन के महत्वपूर्ण दस्तावेजों में अब तक हुई छेड़छाड़ में शामिल लोगों का नाम जुड़ सकता है.
सीबीआइ यह मानकर चल रही है कि देवघर में सैकड़ों एकड़ जमीन घोटाला अभिलेखागार से दस्तावेजों के साथ हुई छेड़छाड़ का ही नतीजा है. चूंकि दस्तावेजों में जमीन का नेचर ही बदला दिया गया है. जबकि कई दस्तावेजों में मनमुताबित नाम चढ़ाये गये हैं.
जमीन का नेचर व नाम बदलने के बाद ही भू-माफिया व अधिकारियों की मिलीभगत से जमीन की एनओसी निकालकर सीधे रजिस्ट्री की गयी है. सूत्रों के अनुसार देवघर भूमि घोटाले का केंद्र बिंदु अब सीबीआइ की नजर में अभिलेखागार ही हो गया है.
अभिलेखागार के दस्तावेजों के आधार पर ही जमीन की गलत खरीद-बिक्री हुई व सरकार को अरबों का चूना लगा. इससे पहले भी सीबीआइ ने अभिलेखागार के कर्मियों से लेकर पदाधिकारियों तक सूची बनायी थी. इसके आलोक में सीबीआइ ने कई कर्मियों व पदाधिकारियों से पूछताछ भी किया था. बताया जाता है कि अभिलेखागार के अन्य कर्मियों व इसमें शामिल बाहर लोगों का भी नाम सीबीआइ जोड़ सकता है.