सोनारायठाढी : गुप्त सूचना के के आधार पर एसडीपीओ अनिमेष नैथानी ने सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र के जरका वन पंचायत भवन के समीप से एक टाटा-407 वाहन में लदे अवैध कोयला जब्त किया. मौके पर से उन्होंने तीन लोगों को भी हिरासत में लिया है. इस संबंध में सोनारायठाढ़ी थाने में कांड संख्या 08/14 के तहत प्राथमिकी भी दर्ज कर ली गयी है.
जानकारी हो कि गुप्त सूचना के आधार मिलने के बाद एसडीपीओ श्री नैथानी ने सोनारायठाढ़ी थाने की पुलिस के साथ उक्त स्थल पर चेकिंग अभियान लगा रखी थी. करीब ढाई बजे रात कोयला लोड उक्त वाहन (डब्ल्यूबी 37-7958) वहां पर पहुंची कि पुलिस को देख गाड़ी में बैठे लोगों ने भागने का प्रयास किया. पुलिस ने सभी को खदेड़ कर दबोच लिया.
एसडीपीओ के अनुसार सूचना मिली थी कि चोरी का कोयला लेकर उक्त वाहन सोनारायठाढ़ी के रास्ते दुमका जा रहा है. छानबीन के बाद पकड़े गये लोगों को भी जेल भेजने का निर्देश दिया गया है.