28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शुक्रवार को दो आदेशपाल के भरोसे रहा डीएसइ कार्यालय

देवघर : इंटर प्रशिक्षित शिक्षक पद पर बहाली में घोर अनियमितता व फर्जीवाड़ा के मामले में नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय देवघर में सन्नाटा पसर गया है. कार्यालय के प्रधान लिपिक से लेकर लिपिक एवं सहायक तक कार्यालय से नदारद हैं. शुक्रवार को दो आदेशपाल के भरोसे जिला […]

देवघर : इंटर प्रशिक्षित शिक्षक पद पर बहाली में घोर अनियमितता व फर्जीवाड़ा के मामले में नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय देवघर में सन्नाटा पसर गया है. कार्यालय के प्रधान लिपिक से लेकर लिपिक एवं सहायक तक कार्यालय से नदारद हैं. शुक्रवार को दो आदेशपाल के भरोसे जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय रहा. आदेशपाल रतन कुमार घोष व आदेशपाल विष्णु देव मेहरा कार्य करते नजर आये. इसके अलावा एमडीएम सेल के राजेश कुमार कार्यालय में मौजूद थे.

नवनियुक्त शिक्षकगण वेरिफिकेशन के लिए शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र जमा करने कार्यालय पहुंचे थे. लेकिन, कार्यालय में एक भी सहायक अथवा लिपिक मौजूद नहीं थे. उपस्थित आदेशपाल नवनियुक्त शिक्षकों का शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र जमा नहीं ले रहे थे.

नतीजा नवनियुक्ति शिक्षकों को बैरंग कार्यालय से लौटना पड़ा. इसके अलावा कामकाज के सिलसिले में जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय पहुंचने वाले लोगों को भी बैरंग कार्यालय से लौटना पड़ा. कार्यालय सूत्रों की माने तो शिक्षक नियुक्ति में अनियमितता व फर्जीवाड़ा का मामला सामने आने एवं नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद कार्यालय के सभी कर्मी छुट्टी पर चले गये हैं. छुट्टी पर गये कर्मियों का आवेदन कार्यालय के उपस्थिति पंजी में संलग्न है. लेकिन, किसी भी कर्मचारियों की छुट्टी स्वीकृत नहीं है. कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिला शिक्षा अधीक्षक भी कोर्ट के काम से रांची गये हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें