ग्रामीण जानकी देव्या, चम्पा देव्या, गेंदा देवी, सुकुम देवी, बदन राय, प्रेम कुमार, रोहित रवानी, सचिन राय आदि ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को सिर्फ सत्तू से ही गुजारा करना पड़ रहा है. पानी के अभाव में जो भोजन नहीं बनाया जाता है, जिससे बच्चे रोज रोज बच्चे सत्तू खाकर उब गये. केंद्र का चापानल खराब है. शिकायत के बाद भी ठीक कराने में पहल नहीं की गयी.
आंगनबाड़ी के सहायिका प्रतिमा देवी ने कहा कि चापानल खराब रहने के कारण पानी केे अभाव में सत्तू दिया जा रहा है.बड़बाद पंचायत की मुखिया मूर्ति देवी ने कहा कि चापानल ठीक कराने को लेकर विभाग को पत्राचार किया गया है. जल्द चापानल दुरूस्त कराया जायेगा. जबतक चापानल ठीक नहीं होता है तब तक पेयजल की व्यवस्था कराई जायेगी.