देवघर: मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी वीणा मिश्र की अदालत में हवलदार रसीक मुमरू समेत छह पुलिस कर्मियों पर मुकदमा निर्मला देवी ने दर्ज कराया है.
वह नगर थाने के हरिहर बाड़ी मुहल्ले की रहने वाली है. घटना के दिन वह अपनी बच्ची को लाने के लिए स्कूल की ओर गयी थी. बच्ची को लेकर लौट रही थी तो पुनसिया पुलिस पिकेट के पास हवलदार व कुछ पुलिसकर्मी शराब पीकर कोहराम मचा रहे थे.
उन्हें देख कर भी शोर मचाया. इसकी शिकायत पति से की तो मना करने गये. इस दौरान आरोपितों ने घेर कर जानलेवा हमला किया व गंभीर रुप से जख्मी कर दिया. इसकी शिकायत थाना में की तो सुनवाई नहीं की गयी. न्याय के लिए परिवादिनी ने कोर्ट की शरण ली है.
इन धाराओं के तहत हुआ केस
सभी आरोपितों के विरुद्ध भादवि की धारा 323, 324,326, 341, 307 व 34 के तहत अभियोग चलाने की प्रार्थना परिवादिनी ने की है.