देवघर: सर्व शिक्षा अभियान देवघर में रिक्त पड़े सात कनीय अभियंता पद के लिए शुक्रवार को समाहरणालय में साक्षात्कार का आयोजन किया गया. साक्षात्कार के पहले दिन 36 आवेदक साक्षात्कार बोर्ड के समक्ष उपस्थित हुए.
जिला शिक्षा अधीक्षक सुधांशु शेखर मेहता ने बताया कि कनीय अभियंता के सात खाली पदों के विरुद्ध 161 अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया था. पहले दिन 75 आवेदकों को साक्षात्कार में शामिल होने के लिए सूचना दी गयी थी. शेष अभ्यर्थियों को शनिवार को आयोजित साक्षात्कार में शामिल किया जायेगा.
उन्होंने कहा कि कनीय अभियंता का पद रिक्त होने की वजह से देवघर में नियमानुकूल कामकाज नहीं हो रहा है. साक्षात्कार बोर्ड में डीडीसी शशि रंजन प्रसाद सिंह, डीइओ शशि कुमार मिश्र, डीएसइ सुधांशु शेखर मेहता, बीआइटी जसीडीह के प्रो निशिकांत व पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता तपेश्वर चौधरी शामिल थे.