28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराबबंदी: बिहार में बंदी, देवघर में चांदी

देवघर: बिहार में शराबबंदी होने के बाद अब बड़े पैमाने पर सीमावर्ती इलाके के लोग पीने के लिये देवघर आने लगे हैं. इससे यहां के सरकारी शराब दुकानों की बिक्री में उछाल आया है. उत्पाद विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक बिहार में शराब पर पाबंदी लगने के बाद से यहां के लीकर उद्याेग की […]

देवघर: बिहार में शराबबंदी होने के बाद अब बड़े पैमाने पर सीमावर्ती इलाके के लोग पीने के लिये देवघर आने लगे हैं. इससे यहां के सरकारी शराब दुकानों की बिक्री में उछाल आया है. उत्पाद विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक बिहार में शराब पर पाबंदी लगने के बाद से यहां के लीकर उद्याेग की बल्ले-बल्ले हो गयी है. अब तो बिहार से लोग यहां पूजा के बहाने आते हैं और बजाप्ते आवासीय ठिकानों पर कमरा लेकर ठहरते हैं.
रात को बंद कमरे में शराबखोरी करते हैं, इसके बाद बिहार के लोग देर रात में या दूसरे दिन वापस लौटते हैं. इसके अलावे चांदन की तरफ से व झाझा रुट से आने वाली लोकल ट्रेन से भी बिहार के लोग यहां आते हैं और शराब पीकर वापस लौट जाते हैं. अगर स्थानीय पुलिस यहां स्थानीय ठिकानों पर नियमित छापेमारी करे तो बड़ा खुलासा सामने आ सकता है. उत्पाद विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक तीन महीने के अंतराल में विदेशी शराब व बीयर की बिक्री में वृद्धि हुई है.

फरवरी 2016 में देशी शराब बिक्री 6661.36 एलपीएल, मशालेदार शराब की बिक्री 823.49 एलपीएल, विदेशी शराब की बिक्री 15327.36 एलपीएल व बीयर की बिक्री 19908 बल्कलीटर था. इसी प्रकार मार्च माह में देशी शराब 25367.20 एलपीएल, मशालेदार शराब 884.33 एलपीएल, विदेशी शराब 62329.41 एलपीएल व बीयर 98335.20 बल्कलीटर की बिक्री हुई है. अप्रैल माह में देशी शराब की बिक्री 14395.60 एलपीएल, मशालेदार शराब की बिक्री 3874.78 एलपीएल, विदेशी शराब की बिक्री 39940.34 एलपीएल व बीयर की बिक्री 224793.96 बल्कलीटर हुई है. पिछले वर्ष के आंकड़ों से तुलना करने पर उत्पाद विभाग के राजस्व में इस साल वृद्धि हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें