सोमवार को दोपहर करीब 11 बजे से डीसी अरवा राजकमल के नेतृत्व में मंदिर प्रबंधन बोर्ड के वरीय सदस्य केएन झा, एसपी ए विजयलक्ष्मी, एसडीओ सुधीर गुप्ता व एसडीपीओ दीपक पांडे ने मंदिर के चारों ओर सहित संस्कार मंडप व उमा भवन का निरीक्षण किया़.
Advertisement
तैयारी श्रावणी मेले की: बनी सुलभ जलार्पण की योजना
देवघर. श्रावणी मेले के दौरान मां पार्वती मंदिर में भक्तों को सुलभ जलार्पण कराने के लिए मंदिर प्रबंधन व जिला प्रशासन ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. मां पार्वती मंदिर में भीड़ से कैसे निबटा जाये इसके लिए लगातार मंथन किया जा रहा है. पिछले श्रावणी मेले में मां पार्वती मंदिर में जलार्पण […]
देवघर. श्रावणी मेले के दौरान मां पार्वती मंदिर में भक्तों को सुलभ जलार्पण कराने के लिए मंदिर प्रबंधन व जिला प्रशासन ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. मां पार्वती मंदिर में भीड़ से कैसे निबटा जाये इसके लिए लगातार मंथन किया जा रहा है. पिछले श्रावणी मेले में मां पार्वती मंदिर में जलार्पण के दौरान भक्तों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था, वहीं भीड़ का फायदा चोर-पाॅकेटमार ने भी उठाया था.
निरीक्षण के दौरान श्रावणी मेला में मां पार्वती मंदिर में भीड़ से निबटने व कतारबद्ध जलार्पण पर चर्चा की गयी. सभी ने एकमत से भक्तों को काल भैरव मंदिर के पीछे से उमा भवन में प्रवेश कराते हुए नीचले तल्ले के अलावा ऊपरी तल्ले में घुमाते हुए मंदिर के पीछे से पूरब दरवाजा होते हुए पार्वती मंदिर के गर्भ गृह तक कतारबद्ध तरीके से भक्तों को पहुंचाने का निर्णय लिया़ पीडब्ल्यूडी के एसडीओ आरपी शर्मा व जेई अशोक कुमार यादव को इसकी व्यवस्था जल्द से जल्द सुनिश्चत करने का निर्देश दिया़ इस अवसर पर मंदिर प्रभारी बीके झा, प्रबंधक रमेश परिहस्त, धर्मानंद झा आदि मौजूद थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement