30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर में नकली जेइ ने कईयों को लगाया चूना

देवघर: देवघर जिले में फरजी जूनियर इंजीनियर बन कर राहुल कुमार यादव ने कईयों को अपना शिकार बनाया है. पेयजल और स्वच्छता विभाग का इंजीनियर होने का दावा करनेवाले इस शख्स ने देवघर कालेज के प्राचार्य, वहां के खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के प्रतिष्ठान और जिला जज समेत कईयों से ट्यूबवेल की स्वीकृति के नाम पर […]

देवघर: देवघर जिले में फरजी जूनियर इंजीनियर बन कर राहुल कुमार यादव ने कईयों को अपना शिकार बनाया है. पेयजल और स्वच्छता विभाग का इंजीनियर होने का दावा करनेवाले इस शख्स ने देवघर कालेज के प्राचार्य, वहां के खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के प्रतिष्ठान और जिला जज समेत कईयों से ट्यूबवेल की स्वीकृति के नाम पर पैसे ले लिये हैं. इससे विभाग में अफरा-तफरी जैसी स्थिति है.
पीएचइडी के देवघर अंचल के अधीक्षण अभियंता रघुनंदन शर्मा ने इस बाबत वृहस्पतिवार को जिले के एसपी और डीसी को लिखित शिकायत भी की है. उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि राहुल कुमार यादव का कोई व्यक्ति विभाग में कनीय अभियंता के पद पर कार्यरत नहीं है. उन्होंने कहा है कि राहुल ने तीनों जगहों पर जाकर यह कहा है कि विभाग से बोरिंग की स्वीकृति मिली है. देवघर कालेज के प्राचार्य से उसने मैटेरियल की खरीद के नाम पर 50 हजार रुपये भी ले लिये हैं. खादी ग्रामोद्योग बोर्ड की तरफ से भी पीएचइडी के देवघर अंचल में शिकायत की गयी है.

जिला जज के यहां उपरोक्त शख्स 19 अप्रैल को दो बार जाकर योजना की स्वीकृति और मैटेरियल खरीद के पैसे की मांग की है. रघुनंदन शर्मा ने बताया कि विभागीय सचिव से जानकारी मिलने के बाद विभाग के सभी जेई, एइ को लेकर पहले छत्तीसी खादी केंद्र लेकर गये. वहां पहचान करायी गयी, उसके बाद जिला जज के आवास जाकर समस्या को जाना. अंत में देवघर कॉलेज के प्राचार्य से मिलकर पूरी घटना की जानकारी प्राप्त की. पूरे मामले की जानकारी होने के बाद डीसी व एसपी को पत्र लिख घटना से अवगत कराया है. वह शख्स मोबाइल नंबर 9431516356 के जरिए इन लोगों से संपर्क कर चुका है.

राहुल नामक व्यक्ति खुद को पीएचइडी का जेई बताकर एमपी व डीसी से स्वीकृति की बात कहते हुए बोरिंग करवाने की जानकारी दी. मैंने कॉलेज से जुड़े एक ठेकेदार को उससे मिलवा दिया. उसने ठेकेदार से 50 हजार रुपये, वोटर आइकार्ड व फोटो लिया. जब ठेकेदार बैंक खाता की कॉपी लाने घर के अंदर गये. वह चंपत हो गया. – डॉ सीताराम सिंह, पूर्व प्राचार्य, देवघर कॉलेज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें