इसमें पुरोहित नंदलाल पंडित व यजमान मनोज केसरी ने चंडीपाठ किया. शाम में संध्या पूजन की गयी. मौके पर मां को धूप, दीप दिखायी गयी. महिला भक्तों ने मां के दरबार में लोकगीत प्रस्तुत कर भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया. शुक्रवार को डगरना पूजा होगी. दूसरे दिन वार्षिक पूजा शुरू होगी.
Advertisement
नगर शीतला पूजा 30 को आज होगी डगरना पूजा
देवघर: मां शीतला पूजा 30 अप्रैल को धूमधाम से किया जायेगा. श्रीश्री शीतला पूजा समिति की ओर से इसकी तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. इसे लेकर भक्तों में उत्साह है. पूरा शहर मां की भक्ति में रंग गया है. जय मां शीतला से मंदिर सहित आसपास का क्षेत्र गुंजायमान हो रहा है. पूजा […]
देवघर: मां शीतला पूजा 30 अप्रैल को धूमधाम से किया जायेगा. श्रीश्री शीतला पूजा समिति की ओर से इसकी तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. इसे लेकर भक्तों में उत्साह है. पूरा शहर मां की भक्ति में रंग गया है. जय मां शीतला से मंदिर सहित आसपास का क्षेत्र गुंजायमान हो रहा है. पूजा को लेकर समिति जुटी हुई है. मंदिर को आकर्षक विद्युत लाइट से सजाया जा रहा है. इस बार आजाद चौक से टावर घड़ी तक व मां के मंदिर से केसरवानी आश्रम तक दुल्हन की तरह सजाया जायेगा.
मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है. पूजा-अर्चना करने दूर-दूर से भक्त दरबार पहुंच रहे हैं. सुबह में चंडी पाठ व शाम में भजन का आयोजन किया जा रहा है. गुरुवार को मां के मंदिर में दिन के 11 बजे चंडी पाठ शुरू हुआ.
इसे सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष राजेश राजपाल, उपाध्यक्ष अनिल केसरी, हनुमान केसरी, छेदी लाल केसरी, अनूप वर्णवाल, सचिव लक्ष् मी प्रसाद केसरी उर्फ डोमी लाल, अमरनाथ दास, राजेश कुमार केसरी, सुनील केसरी, नवीन केसरी, संजय वर्मा, अनिल गुप्ता आदि जुटे हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement