17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीलाम पत्र वाद के तहत 63 पर वारंट, छह को भेजा जेल

जिला समाज कल्याण पदाधिकारी व सीओ ने पुलिस बल के साथ विभिन्न गांवों में की छापेमारी बकाया पैसा जमा नहीं होने के कारण वारंटी को भेजा जेल कार्रवाई से इलाके में मचा हड़कंप बासुकिनाथ : सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को पूरा नहीं करने को लेकर जरमुंडी के विभिन्न गांवों में नीलामपत्र वाद के तहत […]

जिला समाज कल्याण पदाधिकारी व सीओ ने पुलिस बल के साथ विभिन्न गांवों में की छापेमारी

बकाया पैसा जमा नहीं होने के कारण वारंटी को भेजा जेल
कार्रवाई से इलाके में मचा हड़कंप
बासुकिनाथ : सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को पूरा नहीं करने को लेकर जरमुंडी के विभिन्न गांवों में नीलामपत्र वाद के तहत 63 व्यक्तियों पर न्यायालय से वारंट जारी किया गया है. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी मनीषा तिर्की एवं अंचलाधिकारी प्रमेश कुशवाहा बुधवार को पुलिस बल के साथ प्रखंड के पहरीडीह, कदेली, अमरपाणी, बाघमारी, बसमता, कोल्हडिया आदि गांवों में छापेमारी अभियान चलाकर वारंटी को पकड़ कर जेल भेजा.
अंचलाधिकारी ने बताया कि बाघमारा गांव के तारणी राय 19,600 पहरीडीह का चुरामन राय 37,500 बाघमारी का जयपाल राय 36,400 कदेली के भुवनेश्वर सिंह पर 72,400, गिधनी कोल्हडिया के टाइगर राय पर 67 हजार तथा ठाकुर राय को 11 हजार रुपये के बकाया भुगतान नहीं करने की दशा में जेल भेजा गया. लंबित मामलों के अविलंब निष्पादन हेतु त्वरित गति से कार्रवाई की जा रही है. सीओ ने बताया कि बकाया पैसा जमा करने की स्थिति में वैसे व्यक्ति को जेल नहीं भेजा जायेगा.
अधिकारियों के इस कार्रवाई से प्रखंड क्षेत्र के लंबित मामलों से जुड़े व्यक्तियों के बीच हड़कंप मच गया है. विधायक निधि के सिंचाई कूप, पीसीसी सड़क आदि योजनाओं की राशि अग्रिम लेकर लोगों ने काम नहीं कराया था. प्रखंड कार्यालय द्वारा योजनाएं पूर्ण कराने के लिए कई बार संबंधित लाभुकों को नोटिस भी दिया गया था. अधिकारियों ने बताया कि शेष बचे हुए वारंटी पर भी सख्त कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें