देवघर: सदर अस्पताल इलाज कराने पहुंचे रामपुर मुहल्ला निवासी सुरेंद्र केसरी ने एक्सपायरी दवा वितरण का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पंजीयन संख्या 1020 के तहत हाथ दर्द का इलाज कराया.
डॉक्टर ने रेनिटिडिन समेत दर्द व विटामीन की दवा लिखी. दो दवा अस्पताल के वितरण काउंटर से मिला जिसमें रेनिटिडिन की एक्सपायरी 10/13 अंकित है. श्री केसरी का कहना है कि ऐसे में आदमी किस पर भरोसा करेगा. इसकी मौखिक शिकायत सिविल सजर्न को मोबाइल पर फोन कर दी गयी. उन्होंने मामले की जांच कराने की बात कही.
हालांकि सिविल सजर्न डॉ दिवाकर कामत द्वारा पूछने पर उन्होंने कहा कि अब तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है. किसी ने फोन कर सूचना दी थी. दवा काउंटर पहुंच कर खुद देखा तो जानकारी मिली कि रेनिटिडिन समाप्त था.