गोदाम मालिक के अनुसार चोरी गये सामान की कीमत करीब 75 हजार रुपये बतायी गयी थी. प्राथमिकी में गोदाम मालिक ने सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंपा था. उसी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस कांड के तह तक पहुंच चुकी है. फिलहाल इस मामले में पुलिस कुछ भी बताना उचित नहीं समझ रही है. पुलिस का कहना है कि आरोपितों को दबोचने के बाद पूरे मामले का खुलासा कर दिया जायेगा.
Advertisement
हार्डवेयर गोदाम चोरी कांड में मिला सुराग
देवघर: झौसागढ़ी स्थित आदित्य कुमार केसरी के हार्डवेयर गोदाम में हुई चोरी मामले में नगर पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं. मामले में पुलिस ने चोरी कांड में उपयोग किये गये पिकअप वाहन को जब्त कर लिया है. वहीं गाड़ी के चालक समेत चोरी के माल रिसीव करने वाले संदिग्ध को हिरासत में लेकर […]
देवघर: झौसागढ़ी स्थित आदित्य कुमार केसरी के हार्डवेयर गोदाम में हुई चोरी मामले में नगर पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं. मामले में पुलिस ने चोरी कांड में उपयोग किये गये पिकअप वाहन को जब्त कर लिया है. वहीं गाड़ी के चालक समेत चोरी के माल रिसीव करने वाले संदिग्ध को हिरासत में लेकर पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है. नगर पुलिस का दावा है कि कांड में करीब आधे दर्जन आरोपितों की सहभागिता का प्रमाण मिला है. उन आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी अभियान चला रखा है. जानकारी हो कि फरवरी 2016 में आदित्य के उक्त हार्डवेयर गोदाम में चोरी हुई थी.
इस मामले में उसने नगर थाना कांड संख्या 81/16 दर्ज कराया था. जिक्र था कि 30 जनवरी को गोदाम खोलने पर सामान कम लगा था. गोदाम के सामने लगे सीसीटीवी फुटेज से पता चला था कि 29 जनवरी की रात्रि 8:17 बजे गोदाम के दरवाजे पर एक पिकअप गाड़ी खड़ी थी तथा 17 बंडल प्लास्टिक पाइप समेत अन्य सामान चोरी कर ली गयी थी. इसके पूर्व 28 जनवरी की रात 7:45 बजे गोदाम का ताला तोड़ कर उसी साइज का दूसरा ताला लगाया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement