24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जला हुआ ट्रांसफार्मर फिर जल उठा, बाल-बाल बचे कई कर्मी

जसीडीह: डाबर ग्राम स्थित पावर सब स्टेशन ग्रीड के दो 10 एमवीए के ट्रांसर्फमर को ठीक करने के क्रम में मंगलवार की शाम करीब 4:45 फिर से आग लग गयी. इस कारण वहां कुछ देर के लिए अफरातफरी की स्थिति हो गयी. मौके पर कई विद्युत कर्मियों को हल्की चोटें भी आयीं. विद्युत बोर्ड रांची […]

जसीडीह: डाबर ग्राम स्थित पावर सब स्टेशन ग्रीड के दो 10 एमवीए के ट्रांसर्फमर को ठीक करने के क्रम में मंगलवार की शाम करीब 4:45 फिर से आग लग गयी. इस कारण वहां कुछ देर के लिए अफरातफरी की स्थिति हो गयी. मौके पर कई विद्युत कर्मियों को हल्की चोटें भी आयीं. विद्युत बोर्ड रांची के द्वारा गठित टीम की देखरेख में दो दिनों से लगातार जले हुए ट्रांसर्फमर को ठीक करने का काम चल रहा है. इसी दौरान किसी ने 33 हजार के पावरलाइन का स्विच काट दिया. स्विच काटते ही तार स्पार्क कर जमीन पर गिर गया. तार के गिरते ही दोबारा दोनों ट्रांसर्फमर में आग लग गयी.
उस समय ट्रांसर्फमर की मरम्मत की जा रही थी. ट्रांसर्फमर पर काम कर रहे मजदूर कूद कर भागने लगे. इस दौरान कार्यपालक अभियंता गोपाल प्रसाद समेत कई अन्य लोगों को हल्की चोट लगी. लेकिन संयाेगवश बड़ा हादसा होने से टल गया. अग्निशामक दस्ते ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर काबू किया.
दुमका के जीएम धनेश झा ने बताया कि बीते रविवार को ग्रीड के दो ट्रांसर्फमर में आग लग गयी थी. इस कारण देवघर के उपभोक्ता भारी परेशानी का सामना कर रहे हैं.

जले हुए ट्रांसफार्मर को मरम्मत करने के लिए रांची से विशेषज्ञों की टीम भेजी गयी है. संभावना थी की दो दिनों में एक ट्रांसर्फमर चालू कर दिया जायेगा. लेकिन दोबारा आग लग जाने के कारण समस्या और गहरा गयी है. श्री झा ने बताया कि ट्रांसर्फमर दोबारा क्यों जला इसकी जांच की जायेगी. जिसकी भी गलती होगी उस पर कार्रवाई की जायेगी. मरम्मत टीम में रांची के जीएम केके वर्मा, यूके अग्रवाल, रांची के ईएसई दीपक कुमार, अनिल कुमार, ईएसई ,देवघर राम उदगार महतो, साहायक विद्युत अभियंता शेखर सुमन समेत अन्य लोग शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें