28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंधेरे में डूबा आधा देवघर

जसीडीह : डाबरग्राम स्थित पावर सब स्टेशन में फॉल्ट के कारण 10 एमवीए के दो ट्रांसफॉर्मर में आग लग गयी. देखते ही देखते दोनों ट्रांसफॉर्मर धू-धू कर जलने लगा. ट्रांसफॉर्मर जलने की घटना से पूरे परिसर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. प्रारंभिक स्तर पर फायर इंस्टीग्यूशर से आग पर काबू पाने का प्रयास किया […]

जसीडीह : डाबरग्राम स्थित पावर सब स्टेशन में फॉल्ट के कारण 10 एमवीए के दो ट्रांसफॉर्मर में आग लग गयी. देखते ही देखते दोनों ट्रांसफॉर्मर धू-धू कर जलने लगा. ट्रांसफॉर्मर जलने की घटना से पूरे परिसर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
प्रारंभिक स्तर पर फायर इंस्टीग्यूशर से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया, लेकिन तेज हवा की वजह से आग की ऊंची लपटों पर काबू नहीं पाया जा सका. इसके बाद मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. घटना रविवार के दिन के 11 बजे की है. पावर ट्रांसफॉर्मर जलने की वजह से टाउन फीडर संख्या एक व टाउन फीडर संख्या दो से बिजली की आपूर्ति ठप हो गयी. भीषण गरमी में लोगों को बगैर बिजली के दिन गुजारना पड़ा.

घटना की जानकारी मिलने के बाद विद्युत आपूर्ति अंचल के कार्यपालक अधीक्षण अभियंता रामउदगार महतो, एसडीओ देवघर शशि शेखर, जसीडीह थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह आदि मौके पर पहुंचे. मिली जानकारी के अनुसार पावर सब स्टेशन में शॉर्टसर्किट हो गया. जिससे जंफर कट कर 10 एमवीए के दो ट्रांसफॉर्मर के रेडिएटर पर गिर गया. रेडियेटर से तेल का रिसाव के कारण ट्रांसफॉर्मर में आग लग गयी. इसके बाद धुंआ के साथ ही आग की लपटें तेज हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें