सोनारायठाढ़ी प्रखंड के फेटापसार गांव की रहने वाली प्रमिला की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. फिर भी उसके पति रोहित राणा ने जैसे-तैसे करके डॉक्टर के सहयोग से उसका इलाज करवाया. अब वह पूरी तरह से ठीक हो गयी है. किडनी व अन्य अर्गन सही तरीके से काम कर रहा है.
लेकिन डॉक्टर के मुताबिक उसके शरीर में ब्लड काफी कम है. लगभग 7% ही ब्लड है. ब्लड के लिए उसके गांव के तीन अल्पसंख्यक व्यक्ति ने रक्तदान किया. लेकिन अब भी उसे ओ पॉजीटीव ब्लड की जरूरत है. इसलिए उसके परिजन ओ पॉजीटीव ब्लड डोनर से सहायता की आस में हैं ताकि मौत की मुंह से निकल कर आयी प्रमिला की जान बच जाये.