मुरी: रांची-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन पर रविवार की शाम कोच नंबर ए-6 पर अज्ञात लोगों ने पथराव कर दिया. घटना में खिड़की का शीशा टूट गया. इस दौरान यात्रा कर रहे सुजीत सिंह, आकांक्षा सिंह व अभिषेक सिंह घायल हो गये. घटना टाटीसिलवे व गंगाघाट के बीच हुई. ट्रेन के मुरी पहुंचने पर घायलों का इलाज ट्रेन में ही किया गया.
ट्रेन की खिड़की के शीशे को मरम्मत कर दी गयी. बाद में सुरक्षा कारणों से डॉग स्क्वायड भी लाया गया. ट्रेन की बोगियों की बारीकी से जांच करने के बाद उसे रवाना किया गया. इस दौरान ट्रेन करीब 15 मिनट तक मुरी स्टेेशन पर खड़ी रही.