12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रावणी मेले से पहले बन जायेगा फस्ट फ्लोर

देवघर : पर्यटन, खेलकूद व युवा कार्य विभाग के सचिव अविनाश कुमार शुक्रवार को देवघर पहुंचे. वे मानसरोवर स्थित क्यू कांप्लेक्स निर्माण कार्य का जायजा लेने पहुंचे. उन्होंने एजेंसी के अभियंताअों से विस्तृत जानकारी ली. इस दौरान एजेंसी के प्रतिनिधि ने सचिव से कहा कि श्रावणी मेले तक कांप्लेक्स का फस्ट फ्लोर बनकर तैयार हो […]

देवघर : पर्यटन, खेलकूद व युवा कार्य विभाग के सचिव अविनाश कुमार शुक्रवार को देवघर पहुंचे. वे मानसरोवर स्थित क्यू कांप्लेक्स निर्माण कार्य का जायजा लेने पहुंचे. उन्होंने एजेंसी के अभियंताअों से विस्तृत जानकारी ली. इस दौरान एजेंसी के प्रतिनिधि ने सचिव से कहा कि श्रावणी मेले तक कांप्लेक्स का फस्ट फ्लोर बनकर तैयार हो जायेगा. वहीं दूसरी अोर बिजली विभाग में दो माह पूर्व आवेदन देकर निर्माण स्थल के उपर से 11 हजार केवीए(हाइ वोल्टेज) का तार हटाने की बात कही थी.
मगर नहीं हटा. इस पर सचिव श्री कुमार ने झारखंड उर्जा विभाग के एमडी राहुल पुरवार से संपर्क कर विभागीय कार्य की जानकारी दी. एमडी ने दो-तीन दिनों के अंदर हाइ वोल्टेज तार हटाने की बात कही है. साथ ही श्रावणी मेले तक प्रथम तल निर्माण हो जाने से उस परिसर में 5000-6000 लोगों का ठहराव हो सकेगा.
डीटीपीसी करेगा जिले में टूरिज्म का विकास : सचिव ने बताया कि, अब डीटीपीसी( डिस्ट्रिक्ट टूरिज्म प्रोग्राम कमेटी) के जरिये जिले में टूरिज्म का विकास होगा. इस कमेटी में जिप सदस्य, सांसद प्रतिनिधि समेत अन्य प्रतिनिधि शामिल रहेंगे. जो इलाके को विकसित करने पर चर्चा व परिचर्चा कर नयी योजनाअों को स्वीकृति प्रदान करेंगे. जिला स्तर पर इसकी मॉनिटरिंग कर एक छत के नीचे विकास की रूपरेखा तय होगी.
स्टेट टूरिज्म बोर्ड के समक्ष आ रहे हैं आइडिया : सीएम की अध्यक्षता में स्टेट टूरिज्म बोर्ड की बैठक हो रही है. जहां एक साथ विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों व विशेषज्ञों की मौजूदगी में नये आइडिया सामने आ रहे हैं, जिससे राज्य के पर्यटन विकास के क्षेत्र में बेहतर कार्य हो रहे हैं.
मौके पर उपस्थित थे : इस मौके पर संजय कुंजीलवार, मुन्ना कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें