इसके लिए आंदोलन तेज करना होगा. जल, जंगल व जमीन की सुरक्षा के लिए भाकपा माले हर जगह आंदोलनरत है. आज किसान सूखे से जूझ रहे हैं व आत्म हत्या कर रहे हैं. उनकी जमीनें कारपोरेट घरानों के इशारे पर ली जा रही है. इसे रोकने के लिए भाकपा माले कटिबद्ध है. गोड्डा व पांकी आम चुनाव पर उन्होंने कहा कि अपने बूते पर उनकी पार्टी चुनाव लड़ेगी, क्योंकि संगठन मजबूत है. वामदलों से सहमति के बाद आधिकारिक तौर पर इसकी घोषण शीघ्र कर दी जायेगी. श्री भट्टाचार्य ने स्थानीयता के मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक बुलाने व आम सहमति से तय करने की बात कही. साथ ही झारखंड सरकार के फैसले को जन भावनाओं के प्रतिकूल बताया.मोदी जी को विदेश यात्रा से फुरसत कहां है, अगर फूरसत मिलती है तो मन की बात रेडियो पर करते हैं. मेक इन इंडिया नहीं लूट इन इंडिया कार्यक्रम जारी है. कहा कि झारखंड गलत हाथों में चला गया है.दलितों आदिवासियों की उपेक्षा हो रही है.
Advertisement
भाकपा माले का राज्य सम्मेलन: राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा, कॉरपोरेट फासीवाद को ध्वस्त करें
देवघर: भाकपा माले का पांचवां झारखंड राज्य सम्मेलन नगर भवन में शुरू हुआ. सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि लोकतंत्र बचाओ, देश बचाओ के नारे के साथ वामपंथी पार्टियां हर मोरचे पर एकजुट है. कोई भी सांप्रदायिक शक्तियां इन्हें अलग नहीं कर सकती है. अगर सही […]
देवघर: भाकपा माले का पांचवां झारखंड राज्य सम्मेलन नगर भवन में शुरू हुआ. सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि लोकतंत्र बचाओ, देश बचाओ के नारे के साथ वामपंथी पार्टियां हर मोरचे पर एकजुट है.
कोई भी सांप्रदायिक शक्तियां इन्हें अलग नहीं कर सकती है. अगर सही लोकतंत्र चाहते हैं तो कॉरपोरेट फासीवाद को ध्वस्त करना होगा और जन विकल्प का संघर्ष तेज करना होगा. उन्होंने कहा कि जन मुद्दों से आम लोगों का ध्यान हटाने के लिए सांप्रदायिकता का संदेश सरकार दे रही है. चाहे जेएनयू का प्रकरण हो या फिर अन्य जगहों पर हमले का, हर जगह असंवैधानिक कार्य साजिश के तहत कराये जा रहे हैं, यह चिंतन का विषय है. झारखंड में संसाधनों की अधिकता के बाद भी लोग मौलिक अधिकारों से वंचित हैं.महंगाइ व बेरोजगारी की मार है.
सम्मेलन के खुले सत्र में सरकार की आलोचना
अतिथियों में भाकपा माले के राज्य सचिव जानर्दन प्रसाद ने कहा कि सरकार गरीबों को दरकिनार कर रही है तथा पूंजीपतियों को बढ़ावा दे रही है. संताल परगना प्रमंडल के परिसीमन में बसने वाली नगरी देवघर है जहां से आंदोलन की आवाज उठी है जो पूरे देश के लिए एक मानदंड होगा. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर वरीय नेता डा सुमित थे, जिन्होंने कहा कि लूट की खुली छूट कंपनियों द्वारा दी रही है. वह कतई होने नहीं दिया जायेगा. सम्मेलन में प्रदेश सचिव माले जनार्दन प्रसाद, सीपीआइ के राज्य सचिव केडी सिंह, डा सुमित, सीपीएम के राज्य सचिव गोपीकांत बख्शी, पोलित ब्यूरो के सदस्य डीपी बख्शी, विधायक राजकुमार यादव, पूर्व विधायक विनोद सिंह, फारवर्ड ब्लाक के राज्य संयोजक अरूण मंडल,गीता मंडल समेत दर्जनों नेताओं ने विचार रखे. जिला सचिव सहदेव यादव ने आगत अतिथियों का स्वागत किये. इधर, सम्मेलन के प्रथम दिन नगर भवन में कार्यकर्ताओं खचाखच भीड़ रही. लाल रंग के झंडे से शहर पट गया था. विभिन्न जिलों से आये प्रतिनिधियों ने भी अपने-अपने विचार दिये.
दूसरा सत्र प्रतिनिधि सम्मेलन का चला
भाकपा माले का दूसरा सत्र प्रतिनिधि सम्मेलन का चला, जिसमें सांगठनिक विस्तार व पार्टी के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने का प्रस्ताव लिया गया. राज्य के प्राय: सभी जिलों से वामदलों के प्रतिनिधि जुटे थे. शनिवार को भी अधिवेशन चलेगा, जिसमें आगे की रणनीति व जनता को हक दिलाने के लिए संघर्ष पर विचार-विमर्श किया जायेगा. साथ ही प्रतिवेदन पर बहस जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement