इसमें रवींद्र वर्मा व अंजनी कुमार सिन्हा का नाम भी धमकी देनेवाले के रूप में लिखा गया है. पत्र को लाल रंग से साफ-साफ लिखा गया है. उक्त पत्र डाक विभाग के माध्यम से बीडीओ श्री चौधरी को सोमवार को मिला. धमकी भरा पत्र मिलने के बाद प्रखंड के अधिकारी व कर्मी डरे सहमे हैं.
Advertisement
मधुपुर: माओवादियाें ने दी बीडीओ को धमकी मधुपुर छोड़ें, वरना उड़ा देंगे प्रखंड कार्यालय
मधुपुर: मधुपुर बीडीओ संतोष कुमार चौधरी को माओवादियों ने पत्र लिख कर 15 दिन के अंदर नौकरी छोड़ मधुपुर से चले जाने की धमकी दी है. धमकी भरा पत्र में कहा है कि मधुपुर छोड़ कर चले जाये वरना डायनामाइट लगा कर प्रखंड कार्यालय उड़ा देंगे. पत्र में कहा गया है कि इस घटना में […]
मधुपुर: मधुपुर बीडीओ संतोष कुमार चौधरी को माओवादियों ने पत्र लिख कर 15 दिन के अंदर नौकरी छोड़ मधुपुर से चले जाने की धमकी दी है. धमकी भरा पत्र में कहा है कि मधुपुर छोड़ कर चले जाये वरना डायनामाइट लगा कर प्रखंड कार्यालय उड़ा देंगे. पत्र में कहा गया है कि इस घटना में जानमाल की जो भी क्षति होगी उसके जिम्मेवार बीडीओ होंगे. निवेदक में भाकपा माओवादी संगठन बरमसिया गिरिडीह लिखा है.
बीडीओ ने पत्र मिलने के बाद घटना की लिखित शिकायत मधुपुर थाना में की है. बताया जाता है कि उक्त पत्र मधुपुर पोस्ट ऑफिस में ही डाला गया था. जिस दिन डाला गया था उसी दिन बीडीओ को पत्र मिल भी गया.
कहते हैं बीडीओ
बीडीओ संतोष कुमार चौधरी ने कहा कि उन्हें माओवादी के नाम धमकी भरा डाक के माध्यम से मिला है. जिसमें नौकरी छोड़ने या प्रखंड को उड़ा देने की धमकी दी गयी है. इसकी सूचना लिखित रूप से पुलिस को दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement