23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजकीयकृत व प्रोजेक्ट, हाइस्कूलों में शिक्षकों के 242 पद रिक्त

देवघर : सरकार द्वारा हाइस्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पदों पर बहाली की घोषणा के साथ ही विभाग गंभीर हो गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी उदय नारायण शर्मा ने जिले के राजकीयकृत एवं प्रोजेक्ट हाइस्कूलों के हेडमास्टर व प्रभारियों के साथ बुधवार को आरएल सर्राफ हाइस्कूल में मैराथन बैठक की. उपस्थित हेडमास्टर व प्रभारियों से […]

देवघर : सरकार द्वारा हाइस्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पदों पर बहाली की घोषणा के साथ ही विभाग गंभीर हो गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी उदय नारायण शर्मा ने जिले के राजकीयकृत एवं प्रोजेक्ट हाइस्कूलों के हेडमास्टर व प्रभारियों के साथ बुधवार को आरएल सर्राफ हाइस्कूल में मैराथन बैठक की.
उपस्थित हेडमास्टर व प्रभारियों से स्वीकृत पदों के आलोक में कार्यरत शिक्षकों एवं रिक्तियों के बारे में जानकारी ली. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि जिले में 29 राजकीयकृत एवं 5 प्रोजेक्ट हाइस्कूल है. कुल 34 स्कूलों में 374 शिक्षकों का स्वीकृत के आलोक में कार्यरत शिक्षकों की संख्या 132 है. वर्तमान में 242 शिक्षकों के पद रिक्त हैं. 29 राजकीयकृत हाइस्कूलों में 346 शिक्षकों का पद स्वीकृत एवं कार्यरत शिक्षकों की संख्या 121 एवं रिक्तियां 225 है. जबकि 5 प्रोजेक्ट हाइस्कूलों में शिक्षकों का स्वीकृत पद 28, कार्यरत शिक्षक 11 एवं रिक्तियां 17 हैं.

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि बैठक में प्रत्येक स्कूलों के हेडमास्टर से जानकारी ली गयी कि कहां किस विषय में किस कोटि के शिक्षक कार्यरत हैं. किस विद्यालय में विषयवार कितना पद रिक्त पड़ा है. गुरुवार को अपग्रेड हाइस्कूलों के प्रभारियों के साथ बैठक कर शिक्षकों की रिक्तियां एवं विषयवार छात्रों की अद्यतन जानकारी ली जायेगी. इसके बाद जिलास्तर पर शिक्षकों के रिक्त पदों की रोस्टर तैयार किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें