ऐसे में पणन सचिव ने नाका संचालित हो रहे एक गोदाम सह दुकान को छोड़ कर कई वर्षों से बंद पड़े तीन गोदाम सह दुकान को खाली कराने का आग्रह थाना प्रभारी से किया है. ताकि उसकी मरम्मत करा कर उसे किराये में लगाया जा सके.
Advertisement
बाजार समिति की चार दुकानें 30 साल से पुलिस के कब्जे में
देवघर: कृषि उत्पादन बाजार समिति बैजनाथपुर में स्थित ब्लॉक-ई के चार गोदाम सह दुकान जनवरी 1985 से ही राज्य पुलिस बल के कब्जे में है. इन गोदाम सह दुकानों का 30 साल का किराया पुलिस विभाग पर 14,19,496 रुपये का बकाया हो गया है. वर्तमान में एक गोदाम सह दुकान में नगर थाना का नाका […]
देवघर: कृषि उत्पादन बाजार समिति बैजनाथपुर में स्थित ब्लॉक-ई के चार गोदाम सह दुकान जनवरी 1985 से ही राज्य पुलिस बल के कब्जे में है. इन गोदाम सह दुकानों का 30 साल का किराया पुलिस विभाग पर 14,19,496 रुपये का बकाया हो गया है. वर्तमान में एक गोदाम सह दुकान में नगर थाना का नाका नंबर-दो चल रहा है. वहीं बाकी के तीन गोदाम सह दुकान कई वर्षों से खाली पड़े हुए हैं, जिसमें ताला लटक रहा है. पूर्व में इस संबंध में एसडीओ सह कृषि उत्पादन बाजार समिति के अध्यक्ष द्वारा चारों गोदाम सह दुकान के बकाया किराया 14,19,496 रुपये के भुगतान के लिए एसपी को पत्र लिखा गया था. अब तक इसका भुगतान नहीं हो सका है.
पणन सचिव ने तीन दुकानों को खाली कराने का किया था आग्रह
27 फरवरी,16 को कृषि उत्पादन बाजार समिति के पणन सचिव ने अपने कार्यालय के पत्रांक 58 के तहत नगर थाना प्रभारी को पत्राचार किया है. पणन सचिव ने थाना प्रभारी को दिये गये पत्र में लिखा है कि समिति के कई अनुज्ञप्तिधारी व्यवसायी बाजार प्रांगण में व्यापार करने हेतु दुकान आवंटन की प्रतीक्षा में हैं. दुकान के अभाव में उक्त व्यवसायी व्यापार नहीं कर पा रहे हैं, इससे बाजार समिति को भारी राजस्व का नुकसान हो रहा है. यह भी जिक्र किया गया है कि झारखंड सरकार द्वारा 27 अप्रैल 2015 से बाजार समिति का एक प्रतिशत बाजार शुल्क की वसूली पर रोक लगा दी गयी है. इस परिस्थिति में बाजार समिति में कार्यरत पदाधिकारी-कर्मचारियों के वेतन इत्यादि का भुगतान दुकानों से प्राप्त किराये राशि से होना है.
ऐसे में पणन सचिव ने नाका संचालित हो रहे एक गोदाम सह दुकान को छोड़ कर कई वर्षों से बंद पड़े तीन गोदाम सह दुकान को खाली कराने का आग्रह थाना प्रभारी से किया है. ताकि उसकी मरम्मत करा कर उसे किराये में लगाया जा सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement