दुबारा परिजनों के साथ आने की बात कहकर चला गया, इसके बाद वह लौटा ही नहीं. पोस्टमार्टम कर्मी के अनुसार रामनवमी के पूर्व मधुपुर थाना को फोन किया गया था. रामनवमी बीतने के बाद शव डिस्पोजल कराने की बात कही गयी थी.
Advertisement
संवेदनहीनता: 28 फरवरी को लायी गयी थी लाश, पोस्टमार्टम हाउस में डेढ़ माह से सड़ रही महिला की लाश
देवघर: पोस्टमार्टम हाउस में डेढ़ महीने से एक महिला की लाश पड़ी है. स्थिति यह है कि उक्त लाश में अब हड्डी से मांस अलग होने लगा है तथा सड़ने लगी है. बावजूद उक्त लाश को डिस्पोजल करने वाला भी कोई नहीं है. प्रतिदिन वहां अन्य लाश का पोस्टमार्टम करने के लिए भी डॉक्टर को […]
देवघर: पोस्टमार्टम हाउस में डेढ़ महीने से एक महिला की लाश पड़ी है. स्थिति यह है कि उक्त लाश में अब हड्डी से मांस अलग होने लगा है तथा सड़ने लगी है. बावजूद उक्त लाश को डिस्पोजल करने वाला भी कोई नहीं है. प्रतिदिन वहां अन्य लाश का पोस्टमार्टम करने के लिए भी डॉक्टर को जाना पड़ता है. लाश के सड़ांध से पूरे पोस्टमार्टम हाउस में दुर्गंध हो रहा है. किसी तरह डॉक्टर नाक बंद कर अन्य लाश की पोस्टमार्टम कर तो निकल जा रहे हैं. फिर भी पोस्टमार्टम हाउस से कैसे उक्त महिला की लाश हटे, इसे देखने वाला कोई नहीं है. सूत्राें से मिली जानकारी के मुताबिक उक्त महिला की लाश 28 फरवरी को मधुपुर थाने से लाया गया था. मृतका के पोस्टमार्टम के बाद पुलिस द्वारा शव रखने का आग्रह किया गया था.
रेप की आशंका पर मृतका का स्लाइड टेस्ट के लिए भी सैंपल कलेक्ट कराया गया था. जानकारों की मानें तो अज्ञात लाश को 72 घंटे तक रखे जाने का प्रावधान है. इसके बाद फोटोग्राफी व विडियो क्लिप बना कर थाने द्वारा लाश डिस्पोजल करा देना चाहिये. हालांकि उक्त लाश के कितने 72 घंटे बीत गये. फिर भी किसी के द्वारा मृतका के शव को डिस्पोजल कराने के लिये पहल नहीं कराया गया. पोस्टमार्टम करने वाले कर्मी से पूछने पर पता चला कि एक पुरुष लाश देखने भी बीच में आया था.
क्या कहते हैं मधुपुर थाना प्रभारी
72 घंटे तक लाश रखवाने का आग्रह किया गया था. कोई लेने वाला नहीं पहुंचा तो डिस्पोजल करा देना था. अस्पताल से निगम को सूचना भेजना चाहिये था, क्योंकि लाश डिस्पोजल कराने का दायित्व निगम का है. अगर अस्पताल प्रबंधन सूचित किया होता तो समय पर डिस्पोजल की पहल कराते. अभी सूचना मिल रही है तो अस्पताल से बात करते हैं.
सुमन कुमार सिन्हा, थाना प्रभारी मधुपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement