29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऋत्विक सम्मेलन में तीन माह के कार्यों पर हुई चर्चा

देवघर: सत्संग में गुरुवार से दो दिवसीय महायज्ञ सह ऋत्विक सम्मेलन शुरू हुआ. इसमें दिल्ली, यूपी, एमपी, कश्मीर, कर्नाटक, हिमाचल सहित अन्य प्रांतों से हजारों की संख्या में अनुयायी शामिल हुए. इससे पूरा सत्संग नगर अनुयायियों से पट गया है. गुरुवार को कार्यक्रम का शुभारंभ ब्रह्म मुहूर्त में उषा कीर्तन से हुआ. इसमें भजन करते […]

देवघर: सत्संग में गुरुवार से दो दिवसीय महायज्ञ सह ऋत्विक सम्मेलन शुरू हुआ. इसमें दिल्ली, यूपी, एमपी, कश्मीर, कर्नाटक, हिमाचल सहित अन्य प्रांतों से हजारों की संख्या में अनुयायी शामिल हुए. इससे पूरा सत्संग नगर अनुयायियों से पट गया है. गुरुवार को कार्यक्रम का शुभारंभ ब्रह्म मुहूर्त में उषा कीर्तन से हुआ.
इसमें भजन करते हुए सतसंग के आसपास के जगहों में भ्रमण किया गया. इसके बाद नहवत, ठाकुर बाड़ी में सामूहिक प्रार्थना, विश्व शांति कामना हेतु श्रीश्री ठाकुर पूजा, स्वत्ययन महायज्ञ, विभिन्न धर्मग्रंथों का पाठ, श्रीश्री आचार्य देव के सान्निध्य में समवेत नामजप, श्रीश्री गुरु ग्रंथ साहिब जी व परमप्रेममय श्रीश्री ठाकुर के अमियग्रंथादि पाठ किया गया. ठाकुर बंगला में परमप्रेममय श्रीश्री ठाकुर एवं परमाध्या श्रीश्री बड़मां की पूजा व भोग निवेदन किया गया. इसके साथ ही आनंद बाजार हुई. इसमें लोगों ने एक साथ बैठ कर प्रसाद ग्रहण किया. इस बीच उत्सव मंडप में आग लगने से उत्साह में कमी हो गयी.
कार्यक्रम को छोटा करना पड़ा. शाम सात बजे कार्यक्रम रखा गया. इसमें श्रीश्री आचार्य देव की उपस्थिति में ऋत्विकों की बैठक हुई. इसमें सभी बिंदुओं पर चर्चाएं हुई. इसमें सर्वप्रथम आग की घटना पर चिंता जतायी गयी. अगले तीन माह के जनहित कार्यों को प्रस्तुत किया गया. इस पर अंतिम निर्णय शुक्रवार की बैठक में सामूहिक रूप से ली जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें