देवघर: पुनसिया पिकेट की पुलिस द्वारा पिटाई के बाद कार्रवाई नहीं होने के आक्रोश में अमगड़िया निवासी जेलू महथा के परिजनों ने स्थानीय लोगों के साथ मिल कर मंगलवार को करीब साढ़े तीन घंटे तक बाईपास सकरुलर रोड चार नंबर फांड़ी के समीप जाम कर दिया.
जेलू के पिता राजद नेता नारायण महथा व युवा नेता बजरंगी महथा के नेतृत्व में लोगों ने इस दौरान पुलिसिया कार्यशैली का विरोध जताया और पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की. जाम के दौरान लोगों ने टायर जला कर आक्रोश प्रदर्शित किया. जाम के कारण दोनों तरफ से वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी. जाम करने वालों का कहना था कि वे लोग पिकेट का विरोध नहीं जता रहे हैं, बल्कि वहां कार्यरत पुलिस कर्मियों की कार्यशैली से नाराज हैं.
पिकेट खुलने के बाद आसपास होने वाले छोटे अपराधों व नशेड़ियों पर अंकुश लगा है. आक्रोशित लोग जेलू महथा की घटना पर कार्रवाई करने व दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे. उक्त जाम सुबह आठ बजे से आरंभ हुआ.
बाद में करीब 11 बजे सूचना पाकर थाना प्रभारी अशोक शर्मा सशस्त्र बलों के साथ पहुंचे. प्राथमिकी दर्ज करने व दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन देकर करीब 12 बजे जाम समाप्त कराया.