लौटने के क्रम में उनके निवास स्थान से लगभग एक सौ मीटर की दूरी पर तीन युवकों ने जिनकी उम्र 20 से 25 वर्ष होगी, मेरी मोटरसाइकिल को रोका. उसमें एक ने मेरा नाम पूछा, इसी बीच दूसरे युवक ने पीछे से मुझे पकड़ लिया और मेरे ऊपर तीन गोली चला दी.
इससे मैं घायल हो गया. गोली की आवाज सुनते ही साथी पवन कुमार व आसपास के मुहल्लेवासी जामा हो गये और पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मुझे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस दौरान पुलिस ने दो आरोपित को घटनास्थल से आर्म्स के साथ गिरफ्तार कर लिया है. मामले को लेकर थाना कांड संख्या 76/16 धारा 341, 323, 307 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.