28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिशन इंद्रधनुष के पहले दिन सेंट्रल टीम ने पकड़ी गड़बड़ी

देवघर: मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के तीसरे राउंड में पहले ही दिन सेंट्रल टीम द्वारा देवघर में दो जगहों पर गड़बड़ी पकड़ी गयी है. बताया जाता है कि दोनों जगह के लिए शेषण साइट कहीं और बनाने की सूची विभाग को दी गयी थी, जबकि पुराने स्थल पर ही अभियान के दिन टीकाकरण कराया जा रहा […]

देवघर: मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के तीसरे राउंड में पहले ही दिन सेंट्रल टीम द्वारा देवघर में दो जगहों पर गड़बड़ी पकड़ी गयी है. बताया जाता है कि दोनों जगह के लिए शेषण साइट कहीं और बनाने की सूची विभाग को दी गयी थी, जबकि पुराने स्थल पर ही अभियान के दिन टीकाकरण कराया जा रहा था. उक्त गड़बड़ी मोहनपुर व सारवां सीएचसी के अंतर्गत पायी गयी है. दोनों स्थलों की एएनएम समेत स्वास्थ्य टीम को स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्पष्टीकरण किया जा रहा है.

वहीं पूरे मामले को सेंट्रल टीम ने गंभीरता से लिया गया है. मामले में टीम द्वारा सरकार को रिपोर्ट करने की बात कही गयी है. सेंट्रल टीम द्वारा मामले की जानकारी राज्य आरसीएच पदाधिकारी डॉ अजित प्रसाद समेत देवघर डीआरसीएचओ डॉ सुधीर प्रसाद को दे दी गयी है.

इस बाबत डीआरसीएचओ डॉ प्रसाद से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मोहनपुर सीएचसी अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र चूल्हिया में इंद्रधनुष अभियान का नियमित टीकाकरण पूर्व में ही कराया गया था. उस दौरान दूधवाजोर के बच्चों का टीकाकरण नहीं हो पाया था. इस बार इंद्रधनुष कार्यक्रम के तीसरे राउंड के लिए शेषण साइट दुधवाजोर में बनाने के लिए सूची दी गयी थी. बावजूद इस बार भी चूल्हिया आंगनबाड़ी केंद्र पर ही कार्यक्रम स्थल बनाया गया. इसी तरह सारवां सीएचसी अंतर्गत लस्करडीह में भी हुआ. वहां के लिए भी नये शेषण साइट की सूची विभाग को दी गयी थी, लेकिन टीकाकरण पुराने स्थल पर ही कराया जा रहा था.

डॉ प्रसाद ने बताया कि दोनों जगह की एएनएम को यह कहते हुए स्पष्टीकरण किया जा रहा है कि कहीं जान-बूझ कर अभियान को फेल करने की मंशा से तो ऐसा नहीं किया गया. जवाब मिलते ही अलग से मामले में दोनों जगह के जिम्मेवार एएनएम के खिलाफ विभागीय कार्रवाई आरंभ करायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें