जसीडीह : जसीडीह स्टेशन परिसर सहित आसपास के इलाके में महिला तथा बच्चों की सुरक्षा के मुद्दे पर रेल पुलिस, जिला पुलिस व चाइल्ड लाइन के पदाधिकारियों के बीच बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जसीडीह जीआरपी इंस्पेक्टर फोजेल अहमद ने की. उन्होंने बताया कि स्टेशन परिसर में बहुत सी महिलाएं, नाबालिग व विक्षिप्त जो अपने घर से नोक-झोंक कर भागी हुई होती है, जो अपनी पहचान छुपाने के लिए किसी सुनसान स्थानों में शरण लेती है.
इसकी फायदा क्षेत्र के असामाजिक तत्वों द्वारा उठाया जाता है तथा उसे बहला-फुसलाकर परिसर से बाहर ले जाकर अप्रिय घटना को अंजाम देते हैं. इंस्पेक्टर ने कहा कि संदिग्ध अवस्था में घूमते ऐसे लोगों पर किसी की नजर पड़े तो इसकी सूचना पुलिस पदाधिकारी को दें. बैठक में निर्णय लगाया गया कि ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. वहीं स्टेशन के सीटीआइ से कहा कि जीआरपी व आरपीएफ की मदद से स्टेशन परिसर में रात में टिकट जांच अभियान चलाया जायेगा, ताकि सही यात्रियों की पहचान हो सके.
रात्रि गश्ती में स्टेशनों पर सादे लिबास में भी जवान तैनात किया जायेगा. इसके अलावा लोकल पुलिस की गश्ती दल चटर्जी बागान व आसपास के क्षेत्रों में पैनी नजर रखेगी. साथ ही बैद्यनाथधाम स्टेशन के प्रतीक्षालय में हमेशा श्रद्धालू महिलाओं की भीड़ होने के कारण जवानों की प्रतिनियुक्ति करने का भी निर्णय लिया गया है. बैठक में जसीडीह अंचल इंस्पेक्टर बिनोद कुमार, रेल थाना प्रभारी मधुसूदन दे, बैद्यनाथधाम प्रभारी माधुरी मिश्रा, सीआइ संजय कुमार, आरपीएफ मनोज कुमार, अजय कुमार, मधुपुर थाना प्रभारी अर्जुन तिवारी, गिरिडीह के डेविड किडो, सीडब्लूसी कविता झा, चाइल्ड लाइन निदेशक आभा समेत अन्य उपस्थित थे.