मधुपुर : प्रखंड के गोविंदपुर पंचायत अंतर्गत कुशमाहा ग्राम में वित्तीय वर्ष 2014-15 में 15 लाख की लागत से निर्मित चेकडैम चंद महीनों में ही जगह-जगह टूट कर बेकार हो गया. जिला परिषद सदस्य शीला देवी ने डीसी को पत्र लिख कर कहा है कि लाभुक समिति द्वारा चेकडैम का निर्माण कराया गया था.
जिसमें सरकारी राशि का बंदरबांट किया गया है. निर्माण कार्य में अनियमितता बरती गयी है. जिस कारण योजना जहां-तहां बेकार हो रही है. उन्होंने लिखा है कि भूमि संरक्षण विभाग द्वारा उक्त योजना की स्वीकृति दी गयी थी. उन्होंने बताया कि जिला परिषद के पिछले बैठक में भी उक्त मामले को जांच के लिए उठाया गया था. उन्होंने मामले पर कार्रवाई की मांग की है.