देवघर : आरएल सर्राफ हाइस्कूल में रविवार को अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (सत्र 2014-15) का आयोजन किया गया. इसमें 299 परीक्षार्थी शामिल हुए तथा 12 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. प्रथम पाली में गणित व भाषा तथा द्वितीय पाली में बौद्धिक जांच की परीक्षा हुई.
परीक्षा में ऑब्जर्वर के रूप में सैनिक स्कूल तिलैया के केएन सिंह मौजूद थे. केंद्राधीक्षक ने शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा संचालित होने का दावा किया है.केंद्राधीक्षक मोहन प्रसाद साह सहित शिक्षक व वीक्षक उपस्थित थे.