देवघर/मधुपुर: देवघर व जमुई जिले के सीमावर्ती जंगली इलाके में नक्सलियों का हथियारबंद दस्ता कैंप कर रहा है. पिंटू राणा के नेतृत्व में फिलहाल नक्सली दस्ता का विशेष प्रशिक्षण कैंप चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के जंगलों में चल रहा है.
कैंप पूरा होने के बाद नक्सली इस क्षेत्र में बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं. नक्सलियों की गतिविधि को लेकर बिहार-झारखंड की पुलिस को हाइ-अलर्ट किया गया है.
खुफिया विभाग से पुलिस मुख्यालय रांची को सूचना मिलने के बाद इस संबंध में देवघर, गिरिडीह व अन्य जिले के पुलिस कप्तानों को पत्र भेज कर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है. सूत्रों के अनुसार इस समय नक्सलियों का दस्ता एरिया कमांडर राजेश राणा उर्फ पिंटू राणा के नेतृत्व में जमुई जिले के चंद्रमंडी थाना क्षेत्र के जंगलों में अपने हथियारबंद दस्ते के साथ कैंप कर रहा है. इस क्षेत्र में नक्सली फिर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी कर रहा है.