देवघर: बाबा मंदिर के पैनल रूम में कभी भी आग लग सकती है. इस संबंध में पिछले साल श्रवणी मेला के दौरान धनबाद से मेला ड्यूटी करने आये बिजली के विशेषज्ञों ने रिपोर्ट भी दी थी.
रिपोर्ट के अनुसार, मंदिर के पैनल कंट्रोल रूम का क्षेत्रफल कम रहने के कारण कमरे का तापमान काफी बढ़ जाता है. इस कारण कमरे में आग लगने की संभावना काफी अधिक बनी है. मंदिर सहित उमा भवन व परिसर के अलावे संस्कार मंडप आदि में करीब 250 किलोवाट बिजली का लोड है.
वहीं पैनल रूम में एक पंखे के भरोसे काम चल रहा है. साल भर बाद फिर श्रवणी मेला नजदीक आ रहा है बावजूद इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाये गये हैं. बाबा मंदिर प्रबंधन बोर्ड भी इस मामले में गंभीर नहीं दिख रहा है.