25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जांच कमेटी ने पांच बिंदुओं पर मांगा जवाब

देवघर: स्वास्थ्य विभाग में सफाई, सुरक्षा व अन्य आउसोर्सिग के लिए प्राइवेट एजेंसी के साथ करार की जांच कर रही कमेटी ने सदर अस्पताल के उपाधीक्षक, अनुमंडल अस्पताल मधुपुर, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से पांच बिंदुओं पर जवाब मांगा है. जांच कमेटी प्राइवेट एजेंसी फ्रंट लाइन, जीन एलर्ट सिक्यूरिटी, बिरसा सिक्यूरिटी […]

देवघर: स्वास्थ्य विभाग में सफाई, सुरक्षा व अन्य आउसोर्सिग के लिए प्राइवेट एजेंसी के साथ करार की जांच कर रही कमेटी ने सदर अस्पताल के उपाधीक्षक, अनुमंडल अस्पताल मधुपुर, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से पांच बिंदुओं पर जवाब मांगा है.

जांच कमेटी प्राइवेट एजेंसी फ्रंट लाइन, जीन एलर्ट सिक्यूरिटी, बिरसा सिक्यूरिटी सर्विस सेटलमेंट के द्वारा किये गये कार्यो, कर्मचारियों की स्थिति व कार्य की गुणवत्ता की जांच कर रही है. जांच में स्वास्थ्य केंद्रों में प्राइवेट एजेंसी के कर्मी कार्यरत हैं या थे तथा कितने कर्मियों को पदस्थापित किया गया. उसमें से कितने ने योगदान दिया और किस तिथि से कार्य प्रारंभ व कब तक कार्य किया है.

साथ ही कार्यस्थल का नाम, कर्मियों का नाम, उनके द्वारा संपादित होने वाला कार्य, उम्र योग्यता, अनुपस्थिति/ उपस्थिति की स्थिति व माहवार व फर्मवार टेबुलर फॉर्म में उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है. वहीं एजेंसी के द्वारा किये गये कार्यो के संबंध में पूर्व में कोई प्रतिवेदन दिया गया है या नहीं, अगर दिया गया है तो प्रतिवेदनों की सत्यापित छाया प्रति की मांग की गयी है. इसके अलावा भी कोई अन्य सत्यापित प्रतिवेदन हो तो उसे जांच कमेटी के समक्ष प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है, जिससे कि जांच को आगे बढ़ाया जाये. ज्ञात हो कि सिविल सजर्न ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी बनायी है, जिसमें डॉ डी तिवारी, डॉ सीके साही व डॉ आरएन प्रसाद को शामिल किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें