देवघर: नगर विकास विभाग की ओर से स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना के तहत बैंकिंग, एकाउंटिंग व रिटेल सर्विसेज का प्रशिक्षण शुरू किया गया है. बैद्यनाथधाम स्टेशन के समीप एक्सल टेक्निकल इंस्टीटय़ूट में नगर आयुक्त अलोइस लकड़ा ने इसका उदघाटन किया. मौके पर नगर आयुक्त ने प्रशिक्षणार्थियों को स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना के बारे में जानकारी दी.
साथ ही इस योजना को सही तरीके से कार्यान्वित करने पर भी जोर दिया. योजना के तहत देवघर शहरी क्षेत्र के गरीब व शिक्षित बेरोजगार युवक व युवतियों को नि: शुल्क कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जायेगा. जिसके बाद वे बैंकिग, एकाउटिंग व रिटेल सर्विसेज के क्षेत्र में नौकरी हासिल कर सकते है. प्रशिक्षण के बाद प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा. मौके पर वार्ड पार्षद अनुप वर्णवाल, निगम के अभियंता व प्रशिक्षण प्रभारी अलका सोनी, श्वेता, सविता, सूर्य प्रकाश केसरी, अविनाश कुमार, पंकज कुमार शर्मा, बबलू केसरी, पंकज दुबे, रवि कांत, मनोज, नीरज, प्रकाश, नितेश आदि उपस्थित थे.
220 को मिलेगा प्रशिक्षण : मदरसा के समीप मेडिकल नर्सिग ड्रेसर प्रशिक्षण केंद्र का उदघाटन नगर आयुक्त अलोइस लकड़ा ने किया. स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना के अंतर्गत 220 प्रशिक्षणार्थी को ड्रेसर का प्रशिक्षण दिया जायेगा. नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के द्वारा पांच माह का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.